लंका से 51 रन से हारा भारत
ब्रिसबेन। त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका से मिले 290 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 238 रन पर ही ढेर हो गई। कोहली, इरफान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका और एक बार फिर शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा।
टीम इंडिया की तरफ से कोहली ने 66 रन, रैना 32 रन, गंभीर 29 रन और पठान ने 47 रन बनाए। शुरूआती झटके मिलने केबाद उससे उबर नहीं पाई। एक समय रैना और कोहली के खेल से लग रहा था कि वह लक्ष्य की प्राप्ति कर लेंगे। लेकिन रैना के आउट होने के बाद उम्मीद टूट गई। हालांकि पठान ने बाद में आकर कुछ उम्मीदें जगाई।
लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। भारत का आखिरी विकेट पठाने के रूप में गिरा। टीम इंडिया 45.1 ओवर में 238 रन ही बना सकी।
सीरीज रैंकिंग के सबसे नीचे
रन रेट के हिसाब से सीरीज में टीम इंडिया सबसे नीचे तीसरे पायदान पर लुढ़क गई है। भारत के 10 अंक है और रन रेट -0.733 तक गिर गई है। रेटिंग में सबसे ऊपर 14 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया की रन रेट .433 है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। लंका .481 रन रेट के साथ 11 अंक अर्जित कर चुका है।
फाइनल के लिए होगी मशक्कत
सीरीज के फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए भारत को न सिर्फ अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि श्रीलंका का अपने दोनों मैच हारना भी जरूरी होगा। श्रीलंका का 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ और 28 फरवरी को भारत के साथ मुकाबला होना है। जबकि भारत का श्रीलंका के अलावा अगला मैच 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है।
ब्रिसबेन। त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका से मिले 290 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 238 रन पर ही ढेर हो गई। कोहली, इरफान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका और एक बार फिर शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा।
टीम इंडिया की तरफ से कोहली ने 66 रन, रैना 32 रन, गंभीर 29 रन और पठान ने 47 रन बनाए। शुरूआती झटके मिलने केबाद उससे उबर नहीं पाई। एक समय रैना और कोहली के खेल से लग रहा था कि वह लक्ष्य की प्राप्ति कर लेंगे। लेकिन रैना के आउट होने के बाद उम्मीद टूट गई। हालांकि पठान ने बाद में आकर कुछ उम्मीदें जगाई।
लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। भारत का आखिरी विकेट पठाने के रूप में गिरा। टीम इंडिया 45.1 ओवर में 238 रन ही बना सकी।
सीरीज रैंकिंग के सबसे नीचे
रन रेट के हिसाब से सीरीज में टीम इंडिया सबसे नीचे तीसरे पायदान पर लुढ़क गई है। भारत के 10 अंक है और रन रेट -0.733 तक गिर गई है। रेटिंग में सबसे ऊपर 14 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया की रन रेट .433 है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। लंका .481 रन रेट के साथ 11 अंक अर्जित कर चुका है।
फाइनल के लिए होगी मशक्कत
सीरीज के फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए भारत को न सिर्फ अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि श्रीलंका का अपने दोनों मैच हारना भी जरूरी होगा। श्रीलंका का 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ और 28 फरवरी को भारत के साथ मुकाबला होना है। जबकि भारत का श्रीलंका के अलावा अगला मैच 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें