सिलेंडर की डिलीवरी का एसएमएस मिलेगा
जोधपुर.घरेलू गैस सिलेंडर आपके घर डिलीवर होने की सूचना अब मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन शीघ्र ही यह व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों का रजिस्ट्रेशन गैस एजेंसियों पर किया जाएगा।
आम तौर पर गैस एजेंसियों पर टेलीफोन नहीं उठाने से उपभोक्ता को बुकिंग करवाने और सिलेंडर कब मिलेगा, इसकी जानकारी हासिल करने में दिक्कत आती है। जब एसएमएस सुविधा प्रारंभ हो जाएगी तो इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसमें निर्धारित दिवस बाद एसएमएस के जरिए सिलेंडर बुकिंग की व्यवस्था रहेगी।
एजेंसी करेगी रजिस्ट्रेशन : गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन करेंगी। मोबाइल नंबर कंप्यूटर पर दर्ज होंगे। यह कम्प्यूटर आईओसी के प्रादेशिक मुख्यालय जयपुर में लगने वाले सर्वर से जुड़ेगा, जिसकी मॉनिटरिंग भी वहीं के अधिकारी करेंगे। आईओसी के जीएम गुरमीत सिंह का कहना है कि जयपुर के बाद जोधपुर एवं दूसरे शहरों में यह योजना शुरू होगी। मैसेज नहीं मिलने की शिकायत का प्रावधान भी होगा।
उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा : शहरी क्षेत्र में आईओसी से जुड़ी 11 गैस एजेंसियों के 1.35 लाख उपभोक्ताओं को बुकिंग एवं सिलेंडर डिलीवर होने की सूचना एसएमएस से मिलने का फायदा मिलेगा। इस व्यवस्था में जब मैसेज उपभोक्ता के मोबाइल पर तिथि एवं समय के साथ उपलब्ध होगा तो वह अपनी किसी शिकायत की पुख्ता तरीके से पैरवी कर पाएगा।
जोधपुर.घरेलू गैस सिलेंडर आपके घर डिलीवर होने की सूचना अब मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन शीघ्र ही यह व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों का रजिस्ट्रेशन गैस एजेंसियों पर किया जाएगा।
आम तौर पर गैस एजेंसियों पर टेलीफोन नहीं उठाने से उपभोक्ता को बुकिंग करवाने और सिलेंडर कब मिलेगा, इसकी जानकारी हासिल करने में दिक्कत आती है। जब एसएमएस सुविधा प्रारंभ हो जाएगी तो इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसमें निर्धारित दिवस बाद एसएमएस के जरिए सिलेंडर बुकिंग की व्यवस्था रहेगी।
एजेंसी करेगी रजिस्ट्रेशन : गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन करेंगी। मोबाइल नंबर कंप्यूटर पर दर्ज होंगे। यह कम्प्यूटर आईओसी के प्रादेशिक मुख्यालय जयपुर में लगने वाले सर्वर से जुड़ेगा, जिसकी मॉनिटरिंग भी वहीं के अधिकारी करेंगे। आईओसी के जीएम गुरमीत सिंह का कहना है कि जयपुर के बाद जोधपुर एवं दूसरे शहरों में यह योजना शुरू होगी। मैसेज नहीं मिलने की शिकायत का प्रावधान भी होगा।
उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा : शहरी क्षेत्र में आईओसी से जुड़ी 11 गैस एजेंसियों के 1.35 लाख उपभोक्ताओं को बुकिंग एवं सिलेंडर डिलीवर होने की सूचना एसएमएस से मिलने का फायदा मिलेगा। इस व्यवस्था में जब मैसेज उपभोक्ता के मोबाइल पर तिथि एवं समय के साथ उपलब्ध होगा तो वह अपनी किसी शिकायत की पुख्ता तरीके से पैरवी कर पाएगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें