कैट के साथ KISS की खूब प्रैक्टिस की, तब जाकर...
बॉलीवुड के बेड ब्वॉय गुलशन ग्रोवर ने विवादित फिल्म 'बूम' के बारे में एक बार फिर अपना मुंह खोला है| हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म के सबसे कंट्रोवर्शियल सीन के बारे में बात की| गुलशन ने कहा की कैटरीना कैफ के साथ इस फिल्म में किसिंग सीन शूट करना उनके लिए सबसे मुश्किल रहा| उन्होंने बताया कि इस सीन को शूट करना बेहद मुश्किल इसलिए रहा क्योंकि कैट पहली बार ऐसा सीन दे रही थीं| इसके लिए उन्होंने काफी वक्त लिया| फिल्म के डायरेक्टर कैजाद ने हमें इस सीन की प्रैक्टिस के लिए लगभग दो घंटे दिए| दुबई का अल भुर्ज होटल हमें इस किसिंग सीन की प्रैक्टिस के लिए एक दम सही जगह लगी| यहां एक रूम में मैंने और कैटरीना ने इस सीन को कई बार प्रैक्टिस किया| हमारे कमरे में कोई नहीं था,कैजाद ने हमें अकेला छोड़ दिया था| इसी दौरान अमिताभ बच्चन जी रूम में अचानक से आ गए| उन्हें पद्मा लक्ष्मी के साथ सीन डिस्कस करना था| उन्होंने मुझे देखा और अपने पहला रोमांटिक सीन देने के लिए मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे कुछ टिप्स भी दिए|

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top