जयपुर में थम सी गई जिंदगी जयपुर। घने कोहरे ने बुधवार को राजधानी जयपुर के जनजीवन को थाम सा दिया। कोहरे के कारण सांगानेर हवाई अड्डे पर सुबह 11 बजे तक एक भी फ्लाइट का संचालन नहीं हो सका। दुबई-दिल्ली की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया था, वही यहां उतरी। ज्यादातर टे्रनों का परिचालन भी गड़बड़ाया हुआ है। सड़क पर चलने वाले वाहनों की हालत यह थी कि हेड लाइट के सहारे रेंग-रेंग कर यातायात चल रहा था।
11 बजे तक सूर्य के दर्शन नहीं
सुबह 11 बजे तक कोहरे ने सूरज को बाहर नहीं निकलने दिया। यह इस सीजन का पहला मौका है, जब शीतलहर ने जयपुरवासियों की धूजणी छूटा दी है। दो दिन में ही 10 डिग्री के करीब गिरे तापमान ने जयपुरवासियों को जमा दिया है। बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री से. दर्ज किया गया। अभी तक के सीजन में 11 जनवरी को राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री से. दर्ज किया गया था।
क्यूं बदल रहा है मौसम तंत्र
पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ ने राजधानी जयपुर समेत समूचे राजस्थान के तापमान को बढ़ा दिया था लेकिन गत दो दिनों में डब्ल्यूडी (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का असर खत्म होने से सर्दी बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में नमी होने और हवा नहीं चलने से कोहरे की अधिकता रही। हिमाचल और जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी ने राजस्थान को भी जमा दिया है। उत्तर-पूर्वी हवाएं प्रदेश का तापमान कम कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में सर्दी का असर और तीखा हो सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें