किंग खान ने कर लिया सल्लू की एक्स गर्लफ्रेंड को किस!


वाइफ गौरी के बीच अनबन और प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर की वजह से काफी सुर्ख़ियों में रहने के बाद बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख़ एक बार फिर सुर्ख़ियों में छा गए हैं|
शाहरुख़ ने अपने प्रतिद्वंद्वी व 'दबंग' एक्टर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड व हॉट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को पिछले दिनों हुए कलर्स स्क्रीन अवार्ड फंक्शन में किस कर लिया| 
दरअसल मामला यह है कि 18वें कलर्स स्क्रीन अवार्ड फंक्शन में परफॉर्मेंस के दौरान शाहरूख व कैटरीना दोनों ही स्टेज पर थे| गुलाबी शिफॉन साड़ी पहनी हुईं कैटरीना कैफ काफी आकर्षक लग रही थीं। इसी दौरान शाहरुख़ ने कैटरीना कैफ के गाल पर किस किया|
यह तो गनीमत रही कि सलमान इस दौरान वहां मौजूद नहीं थे, वरना आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि सल्लू मियां वहां क्या करते।
इस बात का जिक्र किंग खान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी किया है। शाहरूख ने ट्वीट किया है, "मैंने विद्या, माधुरी, कैटरीना, साजिद के साथ खूब मजा किया…’ उम्‍मीद है कि दर्शकों ने भी इससे खूब आनंद लिया होगा। स्क्रीन अवॉर्ड के बाद अब नजरें ज़ी समारोह पर, बहुत प्‍यार।"
अब इंतजार करते हैं कि शाहरुख़ के सबसे अच्छे दोस्त रहे सलमान इस मामले पर कैसा रिएक्शन देते हैं?

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top