खेमा बाबा मेला आज
बायतु। क्षेत्र के लोक प्रसिद्ध सिद्ध श्री खेमाबाबा का भरपूर मेला बुधवार को भरेगा जिसमें दूरदराज के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु खेमा बाबा के दर्शनार्थ बायतु पहुचेंगे। यंू तो यह मेला पूर्णिमा तक भरता रहेगा मगर मुख्य मेला बुधवार को भरेगा। खेमा बाबा मंदिर कमेटी व स्थानीय ग्राम पंचायत ने मेले की तैयारियों को लेकर व्यापक बन्दोबस्त दो दिन पूर्व ही कर लिए थे। मंगलवार शाम को रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े बदोबस्त किए गए है। पुलिस के जवान मेले के दौरान मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। आने जाने वाले वाहनों को मुख्य मंदिर से दो किमी दूर ही रूकवा कर पार्क करवाए जाएंगे। यात्रियों को खेमाबाबा के दर्शन करने, प्रसाद चढ़ाने एवं मंदिर की फेरी लगाने की व्यवस्था भी रहेगी। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top