रात को सर्दी, दिन में राहत
बाड़मेर मौसम के मिजाज अब फिर बदल रहे हैं। रात को जहां सर्दी से राहत नहीं मिली है, वहीं दिन में अब धूप ने सर्द हवा पर काबू पा लिया है। हालांकि तापमापी पारा पिछले एक दिन में ही तीन डिग्री नीचे आ गया है।
बुधवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री तथा न्यूनतम 7 डिग्री रिकॉर्ड किया है जबकि मगलवार को अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री तथा न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहा था। बुधवार को सुबह करीब दस बजे तक तो सर्द हवा ने परेशान किया। बाद में दिन चढ़ने के साथ ही सर्दी का जोर कम पड़ता गया। पूरे दिन धूप सुहाती रही। शाम को हालांकि फिर सर्दी ने घेरा बढ़ाया और जगह-जगह लोगों ने अलाव तापकर राहत पाने की जुगत की।
बाड़मेर मौसम के मिजाज अब फिर बदल रहे हैं। रात को जहां सर्दी से राहत नहीं मिली है, वहीं दिन में अब धूप ने सर्द हवा पर काबू पा लिया है। हालांकि तापमापी पारा पिछले एक दिन में ही तीन डिग्री नीचे आ गया है।
बुधवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री तथा न्यूनतम 7 डिग्री रिकॉर्ड किया है जबकि मगलवार को अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री तथा न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहा था। बुधवार को सुबह करीब दस बजे तक तो सर्द हवा ने परेशान किया। बाद में दिन चढ़ने के साथ ही सर्दी का जोर कम पड़ता गया। पूरे दिन धूप सुहाती रही। शाम को हालांकि फिर सर्दी ने घेरा बढ़ाया और जगह-जगह लोगों ने अलाव तापकर राहत पाने की जुगत की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें