कुड़ी इन साड़ी
पिछले कई सालों से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पहली पसंद साड़ी बन गई है। अवॉर्ड फंक्शन की बात हो या फिर किसी सोशल इवेंट की ज्यादातर एक्ट्रेसेस साड़ी में ही नजर आती हैं। हाल में हुए फिल्मफेअर अवॉर्ड्स में भी एक्ट्रेसेस हैवी साडियों में सजी दिखाई दीं।
दीया मिर्जा से लेकर सोनाली बेंद्रे भी गोल्डन कलर और गोटा बॉर्डर वाली साडियों में दिखीं। दीया मिर्जा ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें ब्लैक और गोल्डन जरी का बॉर्डर लगी हुई थी। उनका हेअर स्टाइल 60 के दशक की याद दिला रहा था तो ब्लाउज का पेटर्न भी उसी दशक का था।
नेटेड साड़ी में डिप्पी
दीपिका पादुकोण भी साड़ी में ही दिखीं। उन्होंने पिंक कलर की नेट की साड़ी पहनी हुई थी जिसके बॉर्डर पर वर्क था। पिंक कलर की साड़ी के साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज खिल रहा था। दीपिका ने हेअरस्टाइल साधारण ही रखा था। साड़ी के इस लुक को उन्होंने जुड़े के साथ कम्पलीट किया था।
सिल्क साड़ी में
विद्या बालन हमेशा की तरह साड़ी में ही दिखीं। सिल्क की ग्रीन साड़ी पहनी विद्या ने खूले बाल रखे हुए थे। इसके साथ ही बड़े झुमके और ग्रीन बिंदी विद्या ने लगाई हुई थी।
प्रिटी सोनाली
सोनाली बेंद्रे गोटा बॉर्डर से सजी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ सोनाली बेंद्रे ने गोल्डन कलर का हाई नेक ब्लाउज पहना हुआ था। सोनाली ने हाथों में गोल्डन बेंग्लस और गोल्डन पर्स लिया हुआ था।
धक-धक गर्ल
माधुरी दीक्षित नेने व्हाइट नेट की साड़ी में दिखीं। इस साड़ी के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहनी हुई थी। नेट की इस साड़ी में धक धक गर्ल खूबसूरत लग
रही थीं साथ ही माधुरी दीक्षित की स्माइल भी चार चांद लगा रही थी। बॉर्डर वाली उनकी इस नेट की साड़ी पर हैवी वर्क था।
कपूर सिस्टर्स इन साड़ी
करिश्मा और करीना कपूर दोनों ने ही इस खास मौके के लिए साड़ी चुनी। करिश्मा ने जहां व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थीं करीना हल्के ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हुई थी। करिश्मा की साड़ी में रेड बॉर्डर खिल रही थी वहीं करीना का साड़ी में सिल्वर बॉर्डर थी। करिश्मा ऑफ शोल्डर ब्लाउज में थीं और करीना ने नेट स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना हुआ था।
रवीना इन रेड
रवीना टंडन प्लेन रेड साड़ी में नजर आईं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस रेड साड़ी के साथ रवीना ने झुमके पहने हुए थे और गोल्डन कलर का पर्स लिया हुआ था। उदिता गोस्वामी दूसरी ओर बसंत के कलर यलो में दिखीं जिसकी बॉर्डर सिल्वर कलर की थी।
पिछले कई सालों से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पहली पसंद साड़ी बन गई है। अवॉर्ड फंक्शन की बात हो या फिर किसी सोशल इवेंट की ज्यादातर एक्ट्रेसेस साड़ी में ही नजर आती हैं। हाल में हुए फिल्मफेअर अवॉर्ड्स में भी एक्ट्रेसेस हैवी साडियों में सजी दिखाई दीं।
दीया मिर्जा से लेकर सोनाली बेंद्रे भी गोल्डन कलर और गोटा बॉर्डर वाली साडियों में दिखीं। दीया मिर्जा ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें ब्लैक और गोल्डन जरी का बॉर्डर लगी हुई थी। उनका हेअर स्टाइल 60 के दशक की याद दिला रहा था तो ब्लाउज का पेटर्न भी उसी दशक का था।
नेटेड साड़ी में डिप्पी
दीपिका पादुकोण भी साड़ी में ही दिखीं। उन्होंने पिंक कलर की नेट की साड़ी पहनी हुई थी जिसके बॉर्डर पर वर्क था। पिंक कलर की साड़ी के साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज खिल रहा था। दीपिका ने हेअरस्टाइल साधारण ही रखा था। साड़ी के इस लुक को उन्होंने जुड़े के साथ कम्पलीट किया था।
सिल्क साड़ी में
विद्या बालन हमेशा की तरह साड़ी में ही दिखीं। सिल्क की ग्रीन साड़ी पहनी विद्या ने खूले बाल रखे हुए थे। इसके साथ ही बड़े झुमके और ग्रीन बिंदी विद्या ने लगाई हुई थी।
प्रिटी सोनाली
सोनाली बेंद्रे गोटा बॉर्डर से सजी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ सोनाली बेंद्रे ने गोल्डन कलर का हाई नेक ब्लाउज पहना हुआ था। सोनाली ने हाथों में गोल्डन बेंग्लस और गोल्डन पर्स लिया हुआ था।
धक-धक गर्ल
माधुरी दीक्षित नेने व्हाइट नेट की साड़ी में दिखीं। इस साड़ी के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहनी हुई थी। नेट की इस साड़ी में धक धक गर्ल खूबसूरत लग
रही थीं साथ ही माधुरी दीक्षित की स्माइल भी चार चांद लगा रही थी। बॉर्डर वाली उनकी इस नेट की साड़ी पर हैवी वर्क था।
कपूर सिस्टर्स इन साड़ी
करिश्मा और करीना कपूर दोनों ने ही इस खास मौके के लिए साड़ी चुनी। करिश्मा ने जहां व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थीं करीना हल्के ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हुई थी। करिश्मा की साड़ी में रेड बॉर्डर खिल रही थी वहीं करीना का साड़ी में सिल्वर बॉर्डर थी। करिश्मा ऑफ शोल्डर ब्लाउज में थीं और करीना ने नेट स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना हुआ था।
रवीना इन रेड
रवीना टंडन प्लेन रेड साड़ी में नजर आईं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस रेड साड़ी के साथ रवीना ने झुमके पहने हुए थे और गोल्डन कलर का पर्स लिया हुआ था। उदिता गोस्वामी दूसरी ओर बसंत के कलर यलो में दिखीं जिसकी बॉर्डर सिल्वर कलर की थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें