Terrorist threat on Republic Day in Delhiगणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। खुफिया विभाग ने पुलिस से कहा है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी रहमान दिल्ली-एनसीआर में छिपा है।
रहमान का पता लगाने के लिए खुफिया विभाग ने पुलिस से सहायता मांगी है। यह आतंकी काफी समय से यहां है। इसके अलावा दिल्ली में आईएम के सदस्य भी दिल्ली में मौजूद हैं। माना जा रहा है कि लश्कर का आतंकी आईएम के सदस्यों की मदद करने आया है। कुछ दिन पहले मुंबई एएटीएस ने आईएम के सदस्य को दिल्ली से उठाया है।
पुलिस ने शुरू की बड़ी तैयारी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गणतंत्र दिवस पर मंडरा रहे आतंकी हमले को देखते हुए पुलिस ने इस बार बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस की स्पेशल सेल हर जिले में जाकर पुलिसकर्मियों को आतंकी हमले को लेकर बता रही है। साथ ही हर मुकाबले के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है। आतंकी हमले के माहौल को देखते हुए इस बार हर थाने में एंटी टेररिस्ट इंस्पेक्टर की देखरेख में चार एसआई और 15 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई जा रही हैं। इन पुलिसकर्मियों को वांछित आतंकियों और नक्सली के बारे में बताया जा रहा है और उनका तैयार स्केच दिखाया जा रहा है।
बनवाया जा रहा 40 आतंकियों का स्केच
दो दिन पहले स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दक्षिण जिला पुलिस को आतंकियों के बारे में बताया था। आतंकी हमले को देखते हुए पुलिस की स्पेशल सेल ने 40 आतंकियों का स्केच तैयार करवा रही है। इस 40 आतंकियों से गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को खतरा है। इसमें बटला हाउस के वांछित आईएम के सदस्य, हाईकोर्ट धमाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के वांछित तीन आतंकी भी शामिल हैं। दिल्लीवासियों को बताने के लिए पुलिस इन खूंखार आतंकियों के करीब डेढ़ लाख पोस्टर छपवा रही हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top