चुनाव आयोग की माया को फटकार


नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को बुधवार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि माया को मूर्तियों के ढके जाने के मुद्दे संबंधी निर्देश की आलोचना करने से पहले बात को अच्छी तरह समझना चाहिए। मायावती वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें सोच समझ कर आयोग के खिलाफ बयानबाजी करनी चाहिए। कुरैशी ने इस संबंध में पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवाल पर यह बातें कही।
मुख्य चुनाव आयुक्त से मायावती की प्रतिमाओं और हाथी की मूर्तियों को ढ़कने के आदेश की मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही आलोचना के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए क्योंकि अन्य राजनीतिक दल भी अपने चुनाव चिह्न को प्रदर्शित करने के लिए सरकारी पार्कों में ऐसे मंच की मांग उठा सकते हैं।

कुरैशी ने चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर उपलब्ध कराने पर बल देते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्रियों प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ दल के नेताओं की तस्वीरें दफ्तरों से हटाने को कहते हैं। यदि वे हटने के लायक नहीं होतीं तब हम उन्हें ढकने को कहते हैं।

उन्होंने कहा कि क्या केवल इसलिए किसी राजनीतिक दल के चुनाव चिह्न या उसके नेता की प्रतिमा को नहीं ढंका जाए क्योंकि वे आकार में बड़े और भव्य हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top