मिली ठिठुरन से थोड़ी राहत
पिछले कई दिनों से ठंड की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को रविवार को थोड़ी राहत मिली। अधिकांश इलाकों में तापमान बढ़ने और सर्द हवाओं के थमने से लोगों को ठंड के कहर से निजात मिली है।
जयपुर सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चुरू में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री से बढकर 4.4 डिग्री हो गया है और माउंट आबू में भी पारा पांच डिग्री होने से आबू की वादियों में भी ठंड से निजात मिल रही है।
राजधानी जयपुर में धूप खिलने और सर्द हवाओं का दौर थमने से सर्दी का असर कम हुआ है। यहां बीती रात तापमान डेढ डिग्री बढ़कर 7.9 डिग्री हो जाने से लोगों को राहत महसूस हूई।
मौसम विभाग के अनुसार वनस्थली में न्यूनतम तापमान 5.9, उदयपुर में 5.5, चित्तौड़गढ़ में 5.6, एरनपुरा रोड में 8.2, सवाई माधोपुर 5.8, पिलानी में 5, 10.9 झालावाड़ में 7.6, बूंदी में 6.8, जोधपुर में 8.4, बाड़मेर में 12.6, अजमेर में 9.5, कोटा में 10, जालोर में 9.6, रावतभाटा में 10.1, जैसलमेर में 13.2, बीकानेर में 12.6 तथा फलौदी में 12.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
पिछले कई दिनों से ठंड की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को रविवार को थोड़ी राहत मिली। अधिकांश इलाकों में तापमान बढ़ने और सर्द हवाओं के थमने से लोगों को ठंड के कहर से निजात मिली है।
जयपुर सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चुरू में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री से बढकर 4.4 डिग्री हो गया है और माउंट आबू में भी पारा पांच डिग्री होने से आबू की वादियों में भी ठंड से निजात मिल रही है।
राजधानी जयपुर में धूप खिलने और सर्द हवाओं का दौर थमने से सर्दी का असर कम हुआ है। यहां बीती रात तापमान डेढ डिग्री बढ़कर 7.9 डिग्री हो जाने से लोगों को राहत महसूस हूई।
मौसम विभाग के अनुसार वनस्थली में न्यूनतम तापमान 5.9, उदयपुर में 5.5, चित्तौड़गढ़ में 5.6, एरनपुरा रोड में 8.2, सवाई माधोपुर 5.8, पिलानी में 5, 10.9 झालावाड़ में 7.6, बूंदी में 6.8, जोधपुर में 8.4, बाड़मेर में 12.6, अजमेर में 9.5, कोटा में 10, जालोर में 9.6, रावतभाटा में 10.1, जैसलमेर में 13.2, बीकानेर में 12.6 तथा फलौदी में 12.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें