रेलवे स्टेशन पर चली ब्लू फिल्म

भुवनेश्वर। एक अजीबो गरीब घटना के तहत उड़ीसा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी में ब्लू फिल्म चल गई। फिल्म करीब 10 मिनट तक चलती रही। जब अधिकारियों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर वरूण बेहरा ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर 3.30 बजे की है जब रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम और रिर्जवेशन काउंटर पर ब्लू फिल्म चल गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक टीवी ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है। एक निजी संगठन से जुड़े अश्विन स्वैन ने अपना गुनाह कबूल लिया है। बेहरा ने बताया कि अश्विन ने अपने मोबाइल फोन की कुछ अश्लील क्लिपिंग को रेलवे स्टेशन के सर्वर से जोड़ दिया। ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। स्टेशन पर बने कंट्रोल रूम को सील कर दिया गया है। इसी कंट्रोल रूम से निजी संगठन टीवी सर्विस ऑपरेट कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने चार महीने पहले टीवी सर्विस निजी संगठन को आउटसोर्स की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top