गहलोत की सुरक्षा में सेंध
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यहां शनिवार को जन सुनवाई के दौरान पुलिस के होश उस समय उड़ गए, जब एक युवक रिवॉल्वर लेकर पहुंच गया। बाद में उसे पकड़ कर हाथीपोल थाने भिजवा दिया गया है। पुलिस ने हथियार जब्त कर उसे छोड़ दिया। सर्किट हाउस में पुलिस सीएम से मिलने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच कर प्रवेश दे रही थी तभी मालेसर निवासी एस.एफ. डाबड़ा उर्फ श्रवणसिंह राठौड़ पहुंचा। डिटेक्टर से गुजरने से पूर्व ही उसने कपड़े में लिपटी रिवॉल्वर निकाल ली। युवक ने लाइसेंस दिखाते हुए कहा कि वह विधायक का टिकट लेने के लिए सीएम के पास आया है। पुलिस ने जांच के लिए उसे तुरंत हाथीपोल थाने भिजवा दिया। तलाशी के दौरान रिवॉल्वर का ऑल इंडिया का लाइसेंस था जो जम्मू-कश्मीर से बनाया गया है। पूछताछ में उसने पत्नी ओमकंवर के यहीं पुलिस लाइन में कांस्टेबल पद पर तैनात होने की जानकारी दी। पुलिस ने उसे बुलवाकर पहचान भी करवाई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top