सिंह की जन्म तिथि में बदलाव का आदेश
नई दिल्ली। थल सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के उम्र संबंधी मामले में नया मोड़ आ गया है। रक्षा मंत्रालय ने सेना प्रमुख की जन्म तारीख में बदलाव का आदेश दिया है। रक्षा मंत्रालय ने सेना की एड्जूटेंट जनरल शाखा को सिंह की जन्म तारीख में संशोधन के लिए पत्र लिखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पत्र में सिंह की उम्र संबंधी रिकॉर्ड में जन्म तारीख 10 मई 1950 दर्शाने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि संशोधन रक्षा मंत्रालय के अनुरूप होना चाहिए। गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय सिंह की उम्र 10 मई 1950 मानता है।
उधर एक अन्य एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंह उम्र संबंधी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका वापस ले सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सिंह 3 फरवरी को अपनी याचिका वापस ले लेंगे। 3 फरवरी को उनकी याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक सरकार और सिंह के बीच समझौता हो चुका है। इस समझौते के तहत सरकार उनकी जन्म की तारीख 10 मई 1951 मानने को तैयार हो गई है। इससे पहले सरकार ने कहा था कि सिंह की जन्म की तारीख 10 मई 1950 है जबकि थल सेना प्रमुख ने अपनी जन्म तारीख 10 मई 1951 बताई थी। उनका कहना था कि दसवीं के सर्टिफिकेट में दर्ज तारीख को ही उनके जन्म की आधिकारिक तारीख माना जाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top