जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव आयोजन स्थलों का अवलोकन किया
जैसलमेर, 28 जनवरी/जिला कलक्टर एमपी स्वामी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ जैसलमेर में आगामी 5 से 7 फरवरी तक होने वाले मरु महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों के आयोजन से संबंधित स्थलों का अवलोकन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, सहायक निदेशक(पर्यटन) अजीतसिंह, नगरपालिका आयुक्त मूलाराम लोहिया, जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह सहित विभिन्न अधिकारी उनके साथ थे। जिला कलक्टर ने देदानसर मैदान को देखा तथा वहां कबड्डी आयोजन के लिए खेल अधिकारी को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शहर से देदानसर मैदान तक की सड़क को बेहतर स्वरूप दिए जाने के लिए निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गड़सीसर जलाशय, शोभायात्रा के मार्गों, शहीद पूनमसिंह स्टेडियम आदि स्थलों को देखा तथा वहां मरु महोत्सव के लिए सभी जरूरी इंतजामों को समय से पूर्व पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर एमपी स्वामी ने अधिकारियों से कहा कि मरु महोत्सव को पूर्व के वर्षों के अनुभवों से सीखते हुए इस बार और अधिक बेहतर बनाएं और यह प्रयास करें कि यह महोत्सव यादगार बने। इसके लिए यह जरूरी है कि मरु महोत्सव से जुड़े सभी स्थलों से संबंधित व्यवस्थाओं को समय से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए और हर व्यवस्था के प्रति गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि मरु महोत्सव के आयोजन के लिए सभी विभागों व उनके अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय और समर्पित भागीदारी का माहौल रहना चाहिए ताकि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरु महोत्सव के गौरव और गरिमा में और अधिक अभिवृद्धि हो सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top