2012 का पहला सावा आज
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही मलमास समाप्त हो गया। अब मांगलिक कार्यो की शुरुआत हो जाएगी। नए साल का पहला आठ रेखा का सावा रविवार को है। मांगलिक कार्यो का यह दौर सावों का यह दौर 14 मार्च तक चलेगा।इसके बाद मीन मलमास लग जाएगा।
पं. बंशीधर जयपुर पंचांग निर्माता पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा व ज्योतिषी चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार 1 मार्च से 8 मार्च तक होलाष्टक में शुभ मांगलिक कार्य बाधित रहेंगे। फिर 14 मार्च से मीन मलमास लगने से एक माह के लिए फिर से शुभ एवं मांगलिक कार्यो पर विराम लग जाएगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें