प्रभारी सचिव ठाकुर ने किया महानरेगा कार्याें का निरीक्षण
बाड़मेर।
जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने गुरूवार को बाड़मेर पंचायत समिति की रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मंे विकास कार्यांें का निरीक्षण किया। 
प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित टांका एवं ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत निर्मित विभिन्न परिसंपतियांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने इस दौरान विकास कार्याें के क्रियान्वयन मंे गुणवत्ता के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी कुछ दिनांे मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की शुरूआत हो रही है। उन्हांेने ग्रामीणांे से जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के साथ स्थाई परिसंपतियांे के सृजन पर विशेष जोर दिया जाए। उन्हांेने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने जिले मंे चल रहे विकास कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर, सहायक अभियंता रामलाल जैन समेत विभिन्न अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top