राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद प्रेमसिंह का अंतिम संस्कार

बाड़मेर ।  
जम्मू कश्मीर मंे शहीद हुए बाड़मेर जिले के शहर निवासी प्रेमसिंह का गुरूवार को नम आखो एवं गगनभेदी नारो  के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ,सेना, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियांे तथा सैकड़ांे ग्रामीणांे ने शहीद को पुष्पाजंलि अर्पित की।

विशेष विमान से शहीद प्रेमसिंह का पार्थिव शरीर गुरूवार को उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन लाया गया। जहां से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव शहर ले जाया गया। अंतिम संस्कार के दौरान सेना ने गार्ड आफ आनर दिया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक,पुलिस एवं सेना के अधिकारियांे ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्वाजंलि अर्पित की। शहर गांव के श्मशान घाट मंे शहीद प्रेमसिंह का विधिवत राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ांे ग्रामीणांे ने भारत माता की जय, शहीद प्रेमसिंह अमर रहे के नारांे के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top