पूरे उत्साह से हुआ टैलेंट-डे कार्यक्रम आयोजन 
जोधपुर  
शहर के सबसे तेजी से बढ़ते रहवासीय क्षेत्र डी पी एस चौराहे के निकट स्थित "कस्तूरी रेजीडेंसी " के वशिष्ठ कम्युनिटी हाल में कॉलोनी के बच्चो हेतु टैलेंट-डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम में कस्तूरी रेजीडेंसी के डायरेक्टर सौरभ बाहेती की विशिष्ठ उपस्तिथी रही । सौरभ बाहेती नें जानकारी देते हुए बताया की टैलेंट-डे कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभार कर एक मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम में प्रतिभागियों नें मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपना जलवा बिखेरा। एक्ट के दौरान प्रतिभागियों नें स्टेज पर जिंगलिग राइम्स, गीत माला, कविताओं , डांस की विशेष प्रस्तुति दी। क्यूट से बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों एवं उपस्थित अतिथीयों नें खूब सराहा। उल्लेखनीय है की कॉलोनी में 100 से अधिक परिवारों का रहवास है और कॉलोनी में रहवासियों को आधारभूत सुविधाओं के अलावा बेहतरीन इंटीरियर के साथ बनने वाले फ्लैट्स में सुविधाएं भी उच्चस्तरीय प्रदान की जा रही है ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top