जरूरतमंद लोगों में किया ऊनी कपड़ों व बर्तनों का वितरण
बेसहारा लोगों का सहारा बनना मानवता की बड़ी सेवा:- बोहरा
बाड़मेर।
थार नगरी बाड़मेर में शीत ऋतु के आगमन के साथ ही शुरू हुई शीत लहर के चलते अपने सामजिक सरोकार के क्रम में सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से रविवार को कलाम छात्रावास, शिवनगर स्थित नेकी की दीवार पर बेसहारा व जरूरतमंद लोगों व गरीबों में वस्त्रों, ऊनी कपड़ों व बर्तनों का वितरण किया गया ।
सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के निदेशक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से लगाई गई नेकी की दीवार पर शिवनगर में खुले में रहने वाले गाडोलिया लोहार परिवारों को शीत ऋतु को देखते हुए वस्त्रों, ऊनी कपड़ों, बर्तनों व बिस्किट का वितरण किया गया । बोहरा ने कहा कि कठिन व मुश्किल समय में बेसहारा व जरूरतमंद लोगों का सहारा बनना ही मानवता की सच्ची सेवा है । कार्यक्रम में कलाम छात्रावास के अशरफ अली, जोगेन्द्र वड़ेरा, मनीष जैन सहित बड़ी संख्या छात्रावास के विद्यार्थी और गाडोलिया लौहार उपस्थित रहे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top