बाड़मेर। मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे लेपटाप
बाड़मेर।
राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत सत्र 2015-16 की कक्षा आठ, दस बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार की ओर से लेपटॉप वितरित किए जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। 
माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निर्देशानुसार कक्षा 8 के प्रारम्भिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले प्रथम छह हजार विद्यार्थी एवं जिला स्तर पर कक्षा आठ के प्रारम्भिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार प्रथम 100-100 विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। इसी तरह कक्षा 10 की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले कक्षा दस के प्रथम 5880 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं प्रवेशिका परीक्षा में प्रथम 120 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा जिला स्तर पर कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रथम 96 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रवेशिका परीक्षा में जिले में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। कक्षा 12 की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले सभी संकायों में 5880 एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रथम 120 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप दिए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी संकायों में 98 लेपटॉप एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के जिले में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले योजना के लिए पात्र होंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top