जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन कल, सांसद चौधरी होंगे मुख्य अतिथि 
बाड़मेर
केडेट व जूनियर जूडो ओपन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार आज 5 नवम्बर को राआउमावि सुथारों का तला, गरल में होगा। राजस्थान जूडो संघ सचिव रेखाराम चौधरी एवं बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल ने बताया कि कैडेट वर्ग में 15 से 17 आयुवर्ग के एवं जूनियर वर्ग में 15 से 20 आयुवर्ग के अध्ययनरत खिलाड़ी भाग ले सकते है। 
आयोजन सचिव प्रधानाचार्य डालूराम चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में आज सुबह 10 बजे से खिलाडि़यों की एन्ट्री ली जायेगी। 11 बजे से वेट आरम्भ होगा तत्पष्चात प्रतियोगिता का शुभारम्भ बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में होगा। 
जूडो प्रषिक्षक खेमाराम चौधरी ने बताया कि वेट व आयुवर्ग इस प्रकार रहेगा- केडेट वर्ग में - इस वर्ग में 15 से 17 वर्ष आयु तक के खिलाड़ी भाग ले सकेगें। छात्रवर्ग में 50 किलो, 55 किलो, 60 किलो, 66 किलो, 73 किलो, 81 किलो, 90 किलो एवं प्लस 90 किलोग्राम होगा वहीं छात्रावर्ग में 40 किलो, 44 किलो, 48 किलो, 52 किलो, 57 किलो, 63, 70 एव प्लस 70 किलोग्राम भारवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेगें। 

जूनियर में -इस वर्ग में 15 से 20 वर्ष आयु तक के खिलाड़ी भाग ले सकेगें। छात्रवर्ग में 55 किलो, 60 किलो, 66 किलो, 73 किलो, 81 किलो, 90 किलो, 100 किलो एवं प्लस 100 किलोग्राम भारवर्ग के वहीं छात्रावर्ग में 44 किलो, 48 किलो, 52 किलो, 57 किलो, 63 किलो, 70 किलो, 78 किलो एवं प्लस 78 किलोभारवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेगें। खिलाड़ी अपना ऑरिजनल जन्म प्रमाण पत्र तथा अपनी अंकतालिका, दो पासपोर्ट साईज के दो फोटो एवं जूडोगी साथ में लावें। विजेता खिलाड़ी 15 से 18 नवम्बर तक टोंक में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेगें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top