आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता से समाधान करेंः टाटिया
मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक लेकर लंबित प्रकरणो की समीक्षा की।
बाड़मेर।
आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करें। मानवाधिकार से संबंधित प्रकरणांे को शीघ्र निस्तारित किया जाए। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर मानवाधिकार विषयांे एवं परिवादांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने कहा कि अधिकारियांे के पास आने वाले प्रकरणांे को स्थानीय स्तर पर निस्तारण करके आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि कानून अपनी जगह है, लेकिन विमंदितों की सेवा दिल से करनी जरूरी है। अपने पद, डेकोरम से ऊपर उठकर मानवतावादी दृष्टिकोण से सेवा कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष टाटिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से लंबित प्रकरणांे एवं जिले में चल रही विभिन्न लोक कल्याणकारी आयोजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे कोे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष टाटिया ने जिले मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावासांे, कूक के मानदेय, पालनहार योजना,रिक्त पदांे की सूचना, बाड़मेर जेल मंे बंदियांे की स्थिति, चालानी गार्ड की उपलब्धता, कैदियांे को उपलब्ध कराई गई सुविधाआंे, सिलिकोसिस पीडि़तांे को मिलने वाली सहायता के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने आरोपियांे की गिरफ्तारी के समय उनके मोबाइल की अंतिम काल का इन्द्राज करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जेल मंे दिसंबर माह तक दो बैरक का निर्माण हो जाएगा। उन्हांेने बताया कि सिलिकोसिस के पीडि़तांे को नियमानुसार सहायता राशि स्वीकृत की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस से संबंधित प्रकरणांे की जानकारी दी। इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कारेली नाडी संबंधित प्रकरण मंे बताया कि यहां पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 66 लागत की लागत से पौधारोपण एवं जल संरक्षण का कार्य करवाया जाएगा। बैठक मंे पुलिस उप अधीक्षक जेल चेनसिंह महेचा, अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी,जी.आर.जीनगर, नेमाराम परिहार, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top