संविधान दिवस पर होंगे कई आयोजन
बाड़मेर ।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में गठित संविधान निर्मात्री समिति की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर, 26 नवंबर, 2016 को दूसरी बार ”संविधान दिवस“ मनाया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन ने समस्त अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को पत्र लिखकर इस दिन भारत के ”संविधान की“ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भूमिका पर सरकारी कार्यालय तथा शैक्षणिक संस्थानों में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मोक पार्लियामेन्ट आदि का आयोजन कर 26 नवम्बर 2016 को द्वितीय संविधान दिवस का आयोजन कर भारतीय समाज को भारतीय संविधान के प्रति जागरुक कराने के निर्देश दिए है। निर्देशांे के मुताबिक राजकीय कार्यालयों में 26 नवंबर, 2016 को राजपत्रित अवकाश होने पर पूर्व दिवस अर्थात 25 नवंबर, 2016 को प्रातः 11 बजे शैक्षणिक संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों में संविधान की उद्देशिका का पाठन कराया जाकर संविधान के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाई जाए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top