नारी सशक्तिकरण का उदाहरण रानी लक्ष्मीबाई :- डॉ प्रियंका चौधरी 
"एबीवीपी ने किया 40 छात्राओं का सम्मान"
बाड़मेर 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर द्वारा शहर के राय कॉलोनी मार्ग पर स्थित जांगिड़ पंचायत में झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती शनिवार दोपहर को शहर के सभी महाविद्यालयों व् विद्यालयों की छात्राओं की मौजूदगी में धूमधाम से मनाई गई ! एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री नरपतराज मूंढ़ ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानंद व् रानी लक्ष्मी बाई की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की ओर अथितियों द्वारा पुष्प अर्पित किए गये व् वात्सल्य सेवा धाम की साध्वी सत्य सिध्या के पावन सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया और साध्वी ने संबोधित करते हुए कहा कि नारी को मन मजबूत करने की आवश्यकता है और धैर्य से आगे बढ़ कर अपने आत्म विश्वास को बनाये रखें तथा प्रतिदिन ध्यान योग करे ! कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाड़मेर UIT की चेयरपसर्न डॉ प्रियंका चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी रानी लक्ष्मी बाई से प्रेरणा लेकर आगे और रानी लक्ष्मी बाईं नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है और आप सभी अच्छी पढ़ाई कर अपने भविष्य को संवारे व् भारतीय परम्पराओ को ध्यान में रखते हुए आधुनिकीकरण से बचे व् अपने परिवार तथा राष्ट्र का नाम रोशन करे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ने मारवाड़ी भा्षा में कहा कि थार की बेटियां को एबीवीपी के इस प्रकार के कार्यक्रम से संकल्प लेकर आगे बढ़ कर देश का नाम रोशन करे ! विशिष्ट अतिथि बालसिंह राठौड़ ने अपने विद्यार्थी जीवन की बातो का याद दिलाते हुए कहा कि एबीवीपी विद्यार्थियों के हितों के साथ साथ राष्ट्र के लिए हमेशा तैयार रहता ह और इस प्रकार के कार्यक्रमो से एक नए नेतृत्व का निर्माण भी किया जाता रहा है रानी लक्ष्मी बाई जयंती समारोह में 40 छात्राओं को अलग अलग महाविद्यालयओ व् विद्यालयों के बोर्ड कक्षाओं में अच्छे अंको के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और आभार नगर मंत्री डिम्पल सोनी ने व्यक्त किया तथा संचालन पूजा शर्मा व् प्रमिला देथा ने किया इस दौरान जिला संगठन मंत्री अमन गोयल, जिला छात्रा प्रमुख लीला लखारा, जिला सह संयोजक विजय सिंह तारातरा, नगर सह मंत्री भगवत किशोर सेंवर, नीलम राठौड़, रमेश कुमावत, नगर छात्रा सह प्रमुख तनुजा चारण, छात्रासंघ उपाध्यक्ष ऋतुका चारण, ममता कुर्डिया,धनेश्वरी,चांदनी
भग्यश्री,मदीना,रेखा,नगर उपाधयक्ष रेनू गोड़ समेत कार्यकर्ता व् 400 छात्राए कार्यक्रम में मौजूद रही !

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top