बेटियां घर, परिवार, समाज व देश की शान:- विपुलगुणाश्री
कम्प्यूटर प्रशिक्षित बेटियों का हुआ सम्मान 
बाड़मेर 
जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी प्रशिक्षित जैन समाज की बेटियों का प्रमाण-पत्र वितरण व सम्मान समारोह आज रविवार को स्थानीय साधना भवन में परम् पूज्य साध्वीश्री विपुलगुणाश्री जी महाराज साहब आदि ठाणा की पावन निश्रा एवं मंच अध्यक्ष बाबुलाल वड़ेरा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ।
जैन जागृति मंच के सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि स्थानीय साधना भवन में साध्वीश्री के पावन सानिध्य, वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमल जैन, शिक्षाविद् डाॅ. बंशीधर तातेड़ के अतिथ्य में जैन समाज की 40 से अधिक कम्प्युटर प्रशिक्षित बेटियों को प्रमाण-पत्र वितरण एवं उनका तिलक लगा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । 
समारोह में परम् पूज्य साध्वीश्री विपुलगुणाश्री जी महाराज साहब ने बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटी घर, परिवार, समाज और देश की शान है । हमें इन्हें भरपूर पढ़ाने के साथ-साथ आगे भी बढ़ाना है । समारोह को सम्बोधित करते हुए मंच अध्यक्ष बाबुलाल वड़ेरा ने जैन जागृति मंच, बाड़मेर के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए सत्र 2015-16 का जैन प्रतिभावान विद्यार्थियों का मेडल सम्मान समारोह जनवरी, 2017 के प्रथम सप्ताह में आयोजित करवाने की घोषणा की । जिसके लिए जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी 30 नवम्बर तक अपनी अंकतालिका जमा करवा देवे । 
समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमल जैन, शिक्षाविद् डाॅ. बंशीधर तातेड़, पूर्व नगर परिषद चेयरपर्सन उषा जैन सहित कई वक्ताओ ने अपनी बात रखी । इस दौरान पारसमल सिंघवी, महेन्द्र जैन हालावाला, डूंगरमल श्रीश्रीमाल, महेश सिंघवीं, ममता बोहरा, प्रवीण नाहटा, सोनू सिंघवीं सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरूष व कम्प्यूटर प्रशिक्षित छात्राएं उपस्थित रहे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top