27 हज़ार पंचायत सहायकों की चयन प्रक्रिया हुई स्थगित
जयपुर।
राजस्थान सरकार से रोज़गार की आस लगाए बैठे हज़ारों बेरोज़गारों को एक बार फिर झटका लगा है। सरकार ने हाल ही में जारी ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती को तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इस सिलसिले में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सहायकों को मानदेय पर लगाए जाने की प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है। ये सरकारी आदेश विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी किया गया है। 
आदेश में विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों को ये भी निर्देश दिए हैं कि अब इस प्रक्रिया के तहत किसी भी तरह की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया जाए और ना ही आवेदन लिए जाएं। 
गौरतलब है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग (पंचायती राज) ने ग्राम पंचायत सहायक के कुल 27 हज़ार 635 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। अभ्यर्थियों को 28 नवंबर, 2016 तक आवेदन करने थे। चयनितों को ग्राम पंचायत सहायक के पद पर 6 हज़ार रूपए प्रति माह का मानदेय दिया जाना तय था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top