13 छक्के, 8 चौके जड़ इस खिलाड़ी ने बनाया इतिहास
नई दिल्ली।
दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास बना डाला। पंत ने झारखंड के खिलाफ खेलते हुए 48 गेंदों पर 13 छक्के और 8 चौके लगाकर भारत में सबसे तेज शतक बना दिया। इस मैच में उन्होंने 135 रन बनाए।
उन्होंने अपनी इस शानदार पारी से तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर और असम के राजेश बोरा का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। चंद्रशेखर इस पारी के बाद भारतीय टीम में चुने गए थे। पंत ने पहली पारी में भी 82 गेंद पर शतक लगा दिया था।
विश्व क्रिकेट के फर्स्ट क्लास मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो अॉस्ट्रेलिया के डेविड हुक्स ने 1982 में शैफील्ड शील्ड के मैच में केवल 34 गेंदों पर शतक लगा दिया था। बताया जा रहा है कि चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है। वे तेज और लंबी पारी खेलते हैं।
इस युवा खिलाड़ी ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने सात पारियों में 133.16 की औसत और 113.17 के स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। यह उनका इस सीजन में चौथा शतक है। वह अब तक पांच मैचों में 44 छक्के जड़ चुके हैं। पंत ने इस सीजन में अब तक 146, 308, 24, 09, 60, 117 और 135 रन की पारियां खेली हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top