photo बाड़मेर। पुलिस शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि, किया रक्तदान 
बाड़मेर। 
राजस्थान के बाड़मेर पुलिस लाइन मैदान में पुलिस शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने मातमी धुन के साथ जवानों की परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने देशभर के शहीद पुलिस जवानों का नाम लेकर उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने हवा में दो फायर किए। पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के प्रतीक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रदांजलि दी। इस मौके पर पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने भी रक्तदान  किया।  बाड़मेर पुलिस लाइन में शहीदों की याद को अमिट बनाने के लिए पुलिस लाइन के विभिन्न मार्गों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए। विभिन्न शहीदों के नाम पर मार्ग पट्टिका का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, डिप्टी ओपी उज्ज्वल, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी, परिवहन अधिकारी डीडी मेघाणी व राजवेस्ट के विनोद विट्ठल सहित कई लोग शरीक हुए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top