अपना शहर, अपना कैमरा की शुरुआत
बाड़मेर
शहर में गुरुवार को अपना शहर अपना कैमरा की शुरूआत की गई। इसके लिए नगर परिषद के दीन दयाल उपाध्याय भवन में शहर के व्यापारियों की बैठक एसपी गगनदीप सिंगला की अध्यक्षता में हुई। शहर के व्यापारियों, शो-रूम मालिकों, पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में विस्तृत से चर्चा की गई। एसपी ने कहा कि अपना शहर, अपने कैमरा का उद्देश्य बाड़मेर शहर में सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी को मजबूत करना है, ताकि कभी भी बड़ी घटना होने की स्थिति में फुटेज से तत्काल मदद मिल सके। अपराधों के खुलासे में ये कैमरे अहम भूमिका निभाएंगे। सीसीटीवी कैमरे दुकान में लगाने के अलावा दुकान के बाहर भी ऐसी स्थिति में लगाए कि वहां से गुजरने वाला हर आदमी उस कैमरे में कैद हो सके। बैठक में एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, डीएसपी ओपी उज्ज्वल, कोतवाल भंवरलाल सिरवी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई सहित शहर के व्यापारी उपस्थित थे। त्यौहारी सीजन में सभी व्यापारियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top