"उच्च शिक्षा की समस्याओं को लेकर एबीवीपी का प्रदेशव्यापी आंदोलन जनवरी में
बाड़मेर 
आज बाड़मेर में तीन दिवसीय प्रवास के तहत ABVP राजस्थान के प्रदेश मंत्री संदीप श्रोत्रीय स्थानीय संघ कार्यालय में जिला समिति बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया और बैठक में बाड़मेर व् बालोतरा जिले से जिला समिति के अपेक्षित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे, संगठन के प्रदेश सह मंत्री नरपतराज मूंढ़ ने बताया कि बैठक में प्रदेश मंत्री संदीप श्रोत्रीय ने आगामी महीनो में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेश्वन 24-27 दिसम्बर 2016 को इंदौर में आयोजित किया जायेगा और जनवरी माह में उच्च शिक्षा में व्याप्त समस्याओ के समाधन को लेकर अ भा वि प राजस्थान प्रदेश के 1 लाख कार्यकर्ताओ द्वारा जयपुर में जनपथ पर विरोध प्रदर्शन कर राजस्थान विधानसभा का घेराव किया जायेगा और स्थानीय स्तर की समस्याओं को लेकर भी स्थानीय स्तर पर विरोध कर समाधान की मांग कर हल करने के लिए प्रयास किया जायेगा इस दौरान विभाग प्रमुख विजेंद्र गोदारा जिला संगठन मंत्री अमन गोयल, जिला प्रमुख गिरधारी सेजु, सह प्रमुख तेजाराम सियोल, जिला संयोजक गणेश शर्मा, सह संयोजक रमेश माकड़, बालोतरा से अशोक व्यास, खरथाराम सोलंकी, कृष्ण बोराणा, मुकेश मूंढ़ण, मुकेश पेरियार,महेंद्रसिंह राठौड़, ज्योति राठौड़, सुनीता घुसर, डिम्पल सोनी,पिंकी माली, कविता चौहान, पंकज रावल समेत दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे ! जिला समिति की बैठक के बाद दोपहर को प्रदेश मंत्री संदीप श्रोत्रीय ने शहर के डाक बंगले में पत्रकार वार्ता कर मीडिया में abvp के कार्यक्रमो की जानकारी दी बाद में बाड़मेर नगर कार्यकारिणी की बैठक लेकर नगर टीम से चर्चा की इस दौरान नगर अध्यक्ष मांगीलाल जैन, नगर सह मंत्री भगवत किशोर सेंवर, रमेश कुमावत, समेत एबिवीपी की नगर टीम मौजूद रही और इसके बाद विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओ से मिलना हुआ ,,,

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top