बाड़मेर। शिक्षक का सम्मान, राष्ट्र का सम्मान : भुरटिया 
शिक्षक जागृति यात्रा का सरहद से आगाज, शिक्षको ने सीमावर्ती गडरा रोड़ में किया मंथन
बाड़मेंर/गडरा रोड़
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की शिक्षक  सम्मान में गांधी शास्त्री जंयती के अवसर पर जिला मुख्यालय से रवाना हुई षिक्षक जागृति यात्रा का आगाज रविवार को जिलाध्यक्ष नूतनपुरी गोस्वामी अगुवाई में सीमावर्ती गडरा रोड़ पंचायत समिति से हुआ, गडरा रोड़ मुख्यालय पहुची यात्रा का गडरा रोड़ अध्यक्ष भभुतसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में षिक्षको ने जोस व जुनुन के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रा पर्यवेक्षक शेरसिंह भुरटिया सहित जिला पदाधिकारीयो ने षिक्षको से सीधा संवाद किया और वर्तमान षिक्षा विभाग में चल रहें प्रयोग और षिक्षको में असुरक्षा की व्याप्त भावना पर चिन्तन कर इसमें आवष्यक परिवर्तन की बात कही साथ ही भुरटिया ने शिक्षक पद व शिक्षक की गरिमा पर हो रहे कुठारघात का कड़ा विरोध जताते हुए षिक्षको के सम्मान को राष्ट्र का सम्मान बताया। सभा को यात्रा प्रभारी दीपक ठक्कर, जिला मंत्री घमण्डाराम कड़वासरा, जिला संयुक्त मंत्री पवन भारती, कोषाध्यक्ष महेष व्यास, षिव प्रवक्ता खुदाबक्ष खलीफा, मोहनलाल सोलकी, हरचन्दसिंह, विषालसिंह, बाबुलाल सेजु, झामनलाल, लालुराम, उगम बालाच ने भी सम्बोधित कर वर्तमान षिक्षा परिपेक्ष में अपने विचार रखे।
समस्या व सुझाव का किया संकलन- गडरा रोड़ यात्रा संयोजक दादुराम बालाच ने बताया की इस अवसर पर गडरा रोड़ पंचायत समिति के शिक्षको ने जिला कार्यकारिणी के समक्ष ब्लाॅक, जिला स्तर सहित अपनी समस्याएं रखी जिस पर जिलाध्यक्ष की और से तुरन्त समाधान करने की घोषणा की गई साथ ही अलग अलग ग्राम पंचायतो से आये षिक्षको ने सीमावर्ती क्षैत्र में चुनौती क साथ राजकीय कर्तव्यो का निर्वहन करने के अनुभव बया कर वर्तमान शिक्षा परिपेक्ष में अपनी और से सुझाव दिये।
रामसर में 16 को पहुचेगी यात्रा 
जिला मंत्री घमण्डाराम कड़वासरा ने बताया की सरहद से आगाज के बाद 16 अक्टुबर, रविवार को शिक्षक जागृति यात्रा रामसर पहुचेगी जहां रामसर पंचायत समिति के षिक्षको से संवाद होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top