राष्ट्रस्तरीय जूडो खिलाड़ियों का बाड़मेर पहुचने पर हुआ स्वागत 
बाड़मेर 
पटना में आयोजित हुई राष्ट्र स्तरीय ऑपन जूडो प्रतियोगिता में भाग लेकर बाड़मेर लौटी जूडो टीम का किसान छात्रावास बाड़मेर में मुख्य अतिथि बलवन्तसिंह चौधरी, अध्यक्षता गोपालसिंह एडीईओ बाड़मेर, अतिथि जेताराम थोरी , भूरसिंह, डालूराम सारण एडवोकेट, सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गौरतलब है की  प्रतियोगिता में राजस्थान को मिलने वाले दोनों पदक बाड़मेर से है जमना ने उतरप्रदेश, गोवा, गुजरात, केरल, मणिपुर को हराकर कास्य पदक जीता वही लक्ष्मणसिंह ने उतराखण्ड, गोवा, मध्यप्रदेश , तेलगाना एवं हरियाणा को हराकर राजस्थान व बाड़मेर का कास्य पदक दिलाया। 
कार्यक्रम में कास्य पदक विजेता जमना, लक्ष्मणसिंह व भाग लेने वाले भगवानाराम, उर्मिला, कमला, गंगा, अनिता, मीना का मुख्य अतिथियों द्वारा मुंह मीठा कर व माला व पदक पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कास्य पदक विजेता जमना को भामाशाहों द्वारा 12850 रूप्ये की और छात्र वर्ग में कास्य पदक विजेता लक्ष्मणसिंह को 12750 रूप्ये की राशि प्रदान की गई। इसी क्रम में प्रेमसिंह व दरिया को भी एक-एक हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। भागीरथ गौड़ ने खेमाराम चौधरी जूडो कोच राजस्थान टीम व मैनेजर भगराज मायला का साफा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। 
राजस्थान जूडो टीम के कोच खेमाराम चौधरी, मैनेजर भगराज मायला, सह प्रशिक्षक तिलोक थोरी फोजी का सम्मान किया गया जिन्होनें राजस्थान की टीम के इन खिलाडि़यों को निर्देशित करते हुए खिलाडि़यों को मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में महिपाल ग्रेवाल भारतीय जूडो संघ के सचिव एवं रेखाराम सियोल राजस्थान जूडो के सहसचिव एवं माधव चौधरी का विशेष आभार प्रकट किया गया। 
इन भामाशाहों ने किया सहयोग, भूरसिंह ने सोने की अंगूठी भेंट की 
कार्यक्रम में भामाशाह जिन्होनें खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया राजस्थान जूडो संघ अध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, अचलंिसह, भूराराम बेनिवाल, सिद्धाराम मायला, रेखाराम सियोल, गोरधनसिंह , भगवानसिंह, गोमाराम जाखड़, केसाराम धतरवाल, ठाकराराम जाखड़ , दमाराम कुकणा, दीपाराम चौधरी ने खिलाडि़यों को उपरोक्त राशि प्रदान की। भूरसिंह राठौड़ ने कास्य पदक विजेता लक्ष्मणसिंह को सोने की अंगूठी भेंट की। 
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित 
तोगाराम गोदारा, अचलाराम बेनिवाल, दीपाराम चौधरी, विजेन्द्र गोदारा, अमराराम गोदारा, हुकमाराम पोटलिया, भीखाराम थोरी, सिद्धाराम मायला, जोगाराम सारण, बाड़मेर जूडो संघ सचिव रमेश सियोल, भागीरथ सिंवल, अचलसिंह, भूरसिंह, गोरधनसिंह, भगवानसिंह,, दिलीप थोरी, मूलाराम हुड्डा, खीयाराम कुकणा, देवेन्द्र मायला,, भागीरथ गौड़, गणेश बेनिवाल, तेजाराम हुड्डा, ठाकराराम बेनिवाल, गोविन्द बेनिवाल, महेन्द्र बेनिवाल, हनुमानराम, नेनाराम,, धनसिंह, सहित गणमान्य लोग एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंच का संचालन दीपाराम चौधरी व जोगाराम सारण ने किया। यह जानकारी बाड़मेर जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top