परम्परा व संस्कृति का प्रतीक ‘प्राइड ट्रेडिशन’
जोधपुर। राजस्थान 
शहर के शास्त्री नगर जलजोग चौराहा स्थित प्रतिष्ठान ‘प्राइड ट्रेडिशन’ का शुभारंभ राम स्नेही संत हरिराम शास्त्री जी महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि साफा, पाग एवं ऐसे समस्त परिधान लोक में परम्परा व संस्कृति के प्रतीक माने जाते हैं जिनके प्रति इन दिनों आम आदमी का रूझान बढ़ने लगा है।
प्रतिष्ठान के संचालक युगेश शर्मा के अनुसार राजस्थानी परम्परा व संस्कृति के पतक साफे, पाग-पगड़ी, शॉल आदि वस्त्रां सहित यहां स्मृति-चिन्ह व इतिहास तथा संस्कृति वैभव के साहित्य का भी विक्रय होगा।
शुभारंभ के मौके पर पूर्व न्यायाधीश व साहित्यकार मुरलीधर वैष्णव एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. नगेन्द्र शर्मा सहित प्रो. जहूर खां मेहर, नाहरसिंह जसोल, डॉ. सोनाराम विश्नोई, डॉ. आईदान सिंह भाटी, श्याम सुंदर भारती, नेमीचंद पंवार, सत्यदेव संवितेन्द्र, डॉ. महेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. कालूराम परिहार, वाजिद हसन काजी सहित इतिहासकार, लेखक एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top