पढाई के साथ आत्म निर्भरता भी बहुत ज़रूरी: चौधरी 
बाड़मेर 
अभिव्यक्ति की उजास को बचाए रखने की ज़रुरत है |सहना छोड़कर हमें कहना सीखना होगा |यह उदगार यू.आई.टी. अध्यक्ष डॉ. प्रियंका चौधरी ने एम.बी.सी.राज.महिला महाविद्यालय ने कॉलेज पत्रिका ‘उजास’के विमोचन के अवसर पर व्यक्त किये |समारोह की मुख्य अतिथि के बतौर डॉ. चौधरी ने छात्राओं को पारंपरिक सोच से आगे बढ़कर अपने कैरियर को संवारने के लिए प्रेरित किया |डॉ. चौधरी ने कहा कि लड़कियों के लिए सिर्फ़ पढाई काफी नहीं है,आत्म निर्भरता भी बहुत ज़रूरी है |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिप्रा साहा ने कहा कॉलेज की यह पत्रिका छात्राओं की उन्नत सोच का जीवंत दस्तावेज़ है | डॉ. साहा ने बताया इसमें वर्ष 2008 से 2016 तक की शैक्षणिक,सह-शैक्षणिक गतिविधियों के ब्योरे के साथ संकाय सदस्यों और छात्राओं की रचनाएं भी शामिल हैं |धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एच.आर.सुथार ने किया | कार्यक्रम में एडवोकेट वीरमाराम ,खेल अधिकारी देवाराम चौधरी ,हरीश खत्री छात्रा संघ अध्यक्ष मूली चौधरी,उपाध्यक्ष रितुका चारण,संयुक्त सचिव धापू कँवर समेट कॉलेज छात्राएं उपस्थित थीं |कार्यक्रम का संचालन उजास सम्पादक मुकेश पचौरी ने किया |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top