प्रवासियों हेतु विशेष जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित 
प्रवासियों हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविरों एवं जागरूकता कार्यक्रम
बाड़मेर
एच.आई.वी./एड्स के वायरस से बचने की लिए हमें जागरूक होकर ही बचाव करना होगा। रोजगार की तलाश में घर से दूर व्यक्ति के लापरवाही बरतने पर, संक्रमित खून, या संक्रमित सुई का प्रयोग कर लेता है तो एच.आई.वी. वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है इससे बचने के उपाय प्रवासियों हेतु आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविरों एवं जागरूकता कार्यक्रमों में बताये जा रहे हैं।
राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन, नई दिल्ली एवं राजस्थान स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसायटी जयपुर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्ग दर्शन में शुभम् संस्थान के सहयोग से स्वास्थ्य शिविरों एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। संस्थान के प्रबन्धक मुकेश व्यास ने बताया कलाकार मनोरंजक तरिके से हास्य नाटक एवं गीत संगीत को आधार बनाकर एच.आई.वी./एड्स से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। डेपो बाड़मेर के भगवानसिंह ने बताया बाड़मेर जिले के आठ ब्लॉक में आयोजित शिविरों में निःशुल्क जाँच, परामर्श एवं दवाईयां वितरित की जा रही हैं। एवं जागरूकता के लिए शुभम् संस्थान, वसुधा विकास संस्थान के साथ कठपुतली कला मण्डल बाड़मेर के कलाकार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शुभम् संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी वन्दना गुप्ता ने बताया नियमित रूप स ेचल रहे कार्यक्रमों के दौरान बुधवार को खण्डप में स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मणसिंह सहित समस्त स्टाफ ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। गुरूवार को सिवाणा ब्लॉक के करमावास में स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top