बाड़मेर। शिक्षक को राष्ट्र निर्माता 
बाड़मेर। 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान प्रदेश के प्रदेश सह संगठन मंत्री मांगीलाल चौधरी के दूसरे दिन के प्रवास में आज स्थानीय संघ कार्यालय में नगर छात्रा टीम की बैठक हुई । नगर सह छात्रा प्रमुख धापू कंवर ने बताया कि बैठक में प्रदेश सह संगठन मंत्री द्वारा छात्राओं को एबीवीपी की कार्य पद्धति व आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी की दी गयी । जिसमें बताया गया कि एबीवीपी छात्राओं के स्कील डेवलमेंन्ट और एक सक्षम नारी बने इसके लिये संगठन द्वारा सकारात्मक प्रयास किये जायेगें जिसके तहत स्कुलों व कॉलेजो में एबीवीपी द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा स्कील डेवलमेन्ट रोजगार आदि कैसे प्राप्त हो इसके तहत कार्यशालाऐं प्रतियोगिताऐं आयोजित करवायेगी । जिसमें आशु भाषण, टेªेनिंग कैम्प, रंगोली व मेहन्दी प्रतियोगिता, व घरों में लघु उद्योग विकसित कर कैसे रोजगार प्राप्त करें इसके तहत भी काम करेगी । 
नगर सह छात्रा प्रमुख तनुजा चारण ने बताया कि शाम को 6 बजे सह संगठन मंत्री द्वारा समाज कल्याण छात्रावास का प्रवास किया गया । जिसमें छात्रों को छात्रावास में होने वाली समस्याओं और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई । छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है । जो हर क्षैत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है । वर्तमान में इस राष्ट्र को छात्र शक्ति की अति आवश्यक्ता है । हमें अपना कर्तव्य समझ कर हर क्षैत्र में राष्ट्र की उन्नती हो ऐसे प्रयास करते हुए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विचारों को मजबूती प्रदान करनी है । 
वामपंथ व जेएनयू मे घटनाऐं हुई इस पर भी छात्राओं से चर्चा हुई । और बताया कि हमें जातीवाद व क्षैत्रवाद से उपर उठकर राष्ट्र को मजूबती मिले ऐसे प्रयास करने चाहिऐ । 
शाम को शिक्षक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निमार्ता बताया । कहा कि शिक्षक ही राष्ट्रवादी युवाओं को तैयार कर सकता है । इसके तहत स्कुलों व कॉलेजो में महापुरूषों की जीवनीयों और उनके विचारों को पढ़ाया जाये और राष्ट्र में एक सकारात्मक राष्ट्रवादी माहोल तैयार करने में शिक्षक अपनी सहभागिता निभाऐं । इस दौरान जिला प्रमुख गिरधारी राम सेजू, नगर उपाध्यक्ष भगवान बारूपाल, विजेन्द्र गोदारा, नरपतराज मूढ़, डिम्पल सोनी, निलम राठौड़, मनोज दवे, विजयसिह, जगदीश राजपुरोहित, रमेश मांकड़, सुभाष छीपा, नरेन्द्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top