सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के 29 अधिकारियों के स्थानान्तरण 
जयपुर।  
राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जनसम्पर्क सेवा के 29 अधिकारियों के स्थानान्तरण किये हैं। आदेश के अनुसार प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक, श्रीमती अलका सक्सेना, उप निदेशक, सूचना केन्द्र,जयपुर, प्रभात गोस्वामी, उप निदेशक, समाचार शाखा प्रभारी सेन्ट्रल न्यूज डेस्क, रूपसिंह कविया, उप निदेशक का पंजीयन (मुख्यालय) जयपुर में स्थानान्तरण किया गया है। इसी प्रकार महेश चन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर, मोतीलाल वर्मा, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, गंगानगर, मनमोहन हर्ष, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,जयपुर, कमलेश शर्मा, सहायक निदेशक, बांसवाड़ा, दिनेश मुदगल, सहायक निदेशक, सेन्ट्रल न्यूज डेस्क, निदेशालय, जयपुर, श्रीमती पुष्पा गोस्वामी, सहायक निदेशक, साहित्य अनुभाग, निदेशालय, जयपुर, राजेन्द्र सिंह मीणा, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, भरतपुर, सुश्री नर्बदा इंदोरिया, सहायक निदेशक का क्षेत्र प्रचार अनुभाग, निदेशालय, जयपुर में स्थानान्तरण किया गया है। इसके अलावा सम्पतराम चांदोलिया, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी का सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सीकर, श्रीमती छाया चौबीसा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी का डूंगरपुर, रजनीकान्त शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी का हनुमानगढ़, रणवीर सिंह राही, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी का पुलिस विभाग, जयपुर, मानसिंह मीणा, जनसम्पर्क अधिकारी का सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, करौली, आलोक आनन्द, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर, अजयकुमार,सूचना एवं जसम्पर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, प्रतापगढ़, विकास हर्ष, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, नागौर, विजय खण्डेलवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय,जयपुर, श्रीमती हेमलता सिसोदिया, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जालोर, हेमन्त सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, झालावाड़, नानगचन्द्र चन्द्रोदय, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,जयपुर, श्रीमती रचना शर्मा का सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, बूंदी में स्थानान्तरण किया गया है। इसी प्रकार रामसिंह, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सवाईमाधोपुर, सुरेश विश्नोई, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, चूरू, सोहनलाल, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सिरोही, योगेन्द्र शर्मा, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, झुंझुनूं में स्थानान्तरण किया गया है। आदेशानुसार समस्त अधिकारियों को वर्तमान पदस्थापन स्थान से तुरन्त प्रभाव से कार्य मुक्त होकर अपने स्थान पर अविलम्ब कार्य ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top