दुकान से बाहर कचरा मिला तो लगेगा सीधा जुर्माना: आयुक्त 
बाड़मेर
सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने शहर में स्वच्छता के प्रति नई पहल करते हुए रविवार को हाइजेनिक डस्टबीन लगाने का आगाज़ नगर परिषद् आयुक्त श्रवण विश्नोई ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,अमित बोहरा ,रेवंतदान चारण ने अस्पताल परिसर में स्थापित कर किया ,भारत स्वच्छ अभियान के तहत शहर में प्रथम चरण में दस हाइजेनिक डस्टबीन ग्रुप द्वारा लगाए जाने हैं ,
इस अवसर पर आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा की ग्रुप सदस्यो की सकारात्मक सोच हैं ,आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना अहम पहल हैं ,उन्होंने कहा की दुकानदार अक्सर दुकान का कचरा साफ़ कर सडको पर फेंक देते हैं ,अब डस्टबीन लगने के बाद दुकानदारो ने कचरा बाहर फेंका तो सीधा जुरमाना किया जायेगा ,परिषद के इन्स्पेक्टर चेकिंग करेंगे ,उन्होंने कहा की शहर को साफ़ सुथरा रखने की हमारी जिम्मेदारी हैं ,ग्रुप की पहल अच्छी से परिषद् इसे और आगे बढ़ाएगा ,हर तरह का सहयोग करेगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की स्वच्छता व्यक्ति खुद और खुद के घर से करे ,उन्होंने कहा की कचरा आम रोड पर डालने की बजाय एकत्रित कर रखे तथा डस्टबीन में डाले ,उन्होंने कहा की ग्रुप प्रायोगिक तौर पर दस डस्टबीन लगा रहा हैं ,अगले चरण में गाँधी चौक से अहिंसा चौराहे तक लगाए जाएंगे ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा की ग्रुप आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कृतसंकल्प हैं ,ग्रुप के प्रयास हे की आम जन और दुकानदार जागरूक हो जाए तो शहर साफ़ सुथरा नजर आएगा ,उन्होंने भविष्य में स्वच्छता को लेकर ग्रुप द्वारा कई योजनाए लागू करने की बात कही ,इस अवसर पर रणवीर सिंह भादू ,महेश पनपालिया , मदन बारूपाल ,ओमप्रकाश जोशी ,डॉ हरपाल राव ,रमेश सिंह इन्दा ,स्वरुप सिंह भाटी ,नीम्ब सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,दिग्विजय सिंह चूली ,जय माली ,मगाराम माली ,हाकम सिंह भाटी ,महिपाल ,सहित कई लोग उपस्थित थे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top