भाखरसिह सोढ़ा सोनड़ी बने रावणा राजपूत समाज के जिला युवाध्यक्ष
बाड़मेर
स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में 11 सितम्बर रविवार को दोपहर रावणा राजपूत समाज जिला युवा सभा के चुनाव उगमसिंह सोलंकी मुख्य चुनाव अधिकारी व फूसाराम पंवार, छोटूसिह पंवार सहायक चुनाव अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी उगमसिह सोलंकी ने बताया की सर्वप्रथम सभी मतदाताओं का 12 से 1 बजे तक रजिस्ट्रेषन किया गया जिसमें कोरम का पूरा समझकर 1 से 2 बजे के बीच में चुनाव के लिए नामांकन किये गये जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पहाड़सिंह कुण्डल, भाखरसिह सोढ़ा व पृथ्वीसिह पंवार ने नामांकन भरा, उसके बाद 2 से 3 बजे के बीच नाम वापसी का समय था, जिसमें समाज की एकता व अखण्डता तो देखते हुए पृथ्वीसिह पंवार व पहाड़सिंह कुण्डल ने अपना नाम वापिस लिए और सर्व सहमति से भाखरसिह सोढ़ा सोनड़ी को निर्विरोध युवा जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया व सहायक चुनाव अधिकारी फूसाराम पंवार के द्वारा नवनिर्वाचित जिला युवा अध्यक्ष को समाज के संविधान की शपथ ग्रहण करवायी गई पूर्व नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ईष्वरसिह जसोल ने कहा कि युवा समाज की मुख्यधारा है आज का युग युवाओं का है और समाज के युवा सक्रिय रहे, संगठित रहे और समाज को नई उचाई प्रदान कराये, पूर्व गुड़ामालानी अध्यक्ष अषोकसिंह राजावत ने कहा समाज के युवा रीड की हड्डी है उन्हे समाज के हर कार्यक्रम में भागीदारी निभानी चाहिए, गडरारोड़ ब्लॉक अध्यक्ष हिन्दूसिंह रेडाणा ने कहा कि समाज को संगठित रहकर सबको साथ लेकर चलना चाहिए, सिवाना अध्यक्ष वेलसिंह चौहान ने कहा कि समाज को षिक्षा पर जोर देना चाहिए, महिलाओ की समाज में भागीदारी बढ़ानी होगी बाड़मेर ग्रामीण महामंत्री बलवंतसिह भाटी ने बताया कि सबका साथ होगा तभी विकास होगा इसलिए हमे आपसी मतभेद भुलाकर सबका साथ निभाना चाहिए। बैठक को देवीसिह राठौड़, लिखमसिह गोयल, मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार, गोविन्दसिह सोढ़ा, गोरखसिह चौहटन, चैनसिह तिलवाड़ा, संतोषसिह जसोल सहित कई वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया। अतः में जिलाध्यक्ष ईष्वरसिह जसोल ने शनिवार को हुए युवा जिलाध्यक्ष के चुनाव को असंवैधानिक बताते हुए सर्वसहमति से निदंा प्रस्ताव पारित किया एवं समाज के युवाजिलाध्यक्ष के रूप में भाखरसिंह सोढ़ा सोनड़ी को संवैधानिक बताया गया। नवनिर्वाचित युवा जिलाध्यक्ष भाखरसिह सोढ़ा ने सभी आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित 34 पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं खीमराजसिह सोढ़ा, देरावरसिह पंवार, नरपतसिह पाटौदी, प्रेमसिह गिड़ा, धर्मसिंह परिहार, दिलीपसिह गोगादे, मोहनसिंह भाडखा, महेन्द्रसिह बिषाला, रामसिह षिव, मोहब्बतसिह धनाऊ, शक्तिसिंह धनाऊ, मोहनसिंह चौहटन, जालमसिंह सिणधरी, हठेसिंह सिवाना, बाबुसिंह जसोल, उगमसिह सोलंकी, बाबुसिह चौहान, शैतानसिह राणा, लक्ष्मणसिह सोढा, एडवोकेट दानसिह राठौड़, देवीसिह राठौड़, गुलाबसिह चौहटन, नवलसिह चौहटन, श्रवणसिह फागलिया, हाकमसिह षिव मनोहरसिंह मेड़तिया, वीरेन्द्रसिंह तेजमालता सहित सैकड़ो समाजबंधु चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top