मेलाधिकारी चौहान ने विकास गाथा प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
रामदेवरा।  
मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चौहान ने विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई राज्य सरकार की विकास गाथा प्रदर्षनी का शनिवार को फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर आर.ए.एस.प्रषिक्षु रविन्द्र कुमार, , विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी,समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
उपखण्ड अधिकारी चौहान एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्षनी का बारीकी से अवलोकन किया। जिसमें मुख्यमंत्री महोदया की विकास यात्राओं ,जनसुनवाई , उनके द्वारा किए गए षिलान्यासों ,विकास योजनाओं ,भामाषाह योजना , रिसर्जेन्ट राजस्थान, मेकईन इण्डिया ,राजस्व लोक अदालत अभियान , सरकार के आपके द्वार आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम ,प्रधानमंत्री जन धन योजना,,स्वच्छता अभियान के रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किए गए है। इसके साथ ही जिले के विकास योजनाओं, स्वच्छता अभियान , ऊजलो जैसाणो कार्यक्रम , जिले के प्रभारी मंत्री की यात्राओं के साथ ही राजस्व लोक अदालत अभियान ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ,जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालों , जिले के विकास गतिविधियों मरुमहोत्सव ,जैसलमेर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किए गए थे। उपखण्ड अधिकारी ने प्रदर्षनी में प्रत्येक रंगीन छायाचित्र को देखा और कहा कि यह प्रदर्षनी मेले में आने वाले मेलार्थियों के लिए जहां विकास योजनाओं की जानकारी से रुबरु कराएगा वहीं उन्हें जैसलमेर की कला एवं संस्कृति से परिचय कराएगा।
जन सम्पर्क अधिकारी रामलाल वर्मा ने प्रदर्षनी में प्रदर्षित रंगीन छायाचित्रों के में जानकारी दी। प्रदर्षनी में लगाने में कार्यालय के वरिष्ठ ओम पंवार एवं सहायककर्मी षिवलाल सेवक ने अनुकरणीय सहयोग प्रदान किया। यह प्रदर्षनी आगामी 19 सितम्बर तक मेलार्थियों के लिए निःषुल्क देखने के लिए खुली रहेगीं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top