बाड़मेर खेलो से बालको का व्यक्तित्व निखरता है-जैन
बाड़मेर ब्लॉक में आयोजित विभिन्न नोडल स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिताओ का समापन समारोह
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवम् बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी की अध्यक्षता में हुए समापन समारोह
बाड़मेर 
बाड़मेर ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाणीकाठा,कुडला ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय आकल सरणू,राजकीय प्राथमिक विद्यालय धतरवालों की ढाणी सांजटा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय पड़िहारो की ढाणी मीठड़ा में आयोजित नोडल स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिताओ के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा बालक के शिक्षा की नीव है।अगर बालक की शुरुआत में ही पढाई में नींव मजबूत होगी तो वो आगे चलकर देश का विद्वान बनेगा अतः जरूरत है प्राथमिक शिक्षा का स्तर सुधारा जाये।जैन ने कहाँ कि चिंता का विषय है कि हमारी प्राथमिक शिक्षा का ढरा अस्तव्यस्त है।जिले में सेकड़ो प्राथमिक विद्यालय बन्द पड़े है अथवा एकल शिक्षक के भरोसे है।यहाँ तक कि कई मिडिल विद्यालय भी एकल शिक्षक के भरोसे है।उन्होंने खिलाड़ियों से ओलम्पियन खेताराम का उदाहरण देते हुए कहा कि किस प्रकार विपरीत परिस्थितिया होते हुए भी ओलम्पिक तक का सफर तय किया यह हमारे लिए गौरव की बात है ।उन्होंने इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओ में उन सभी भामाशाओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्होंने अपने धन का सदुपयोग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में स्वस्थता लाते है।खेलो से आपसी सौहार्द,भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।कार्यक्रमों में विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी,देवाराम जाणी सरपंच कुडला,कंवराराम चौधरी पूर्व प्रधान,भावना गोस्वामी सरपंच सरणू,गंगाराम पोटलिया पूर्व सरपंच,विशनाराम मूढ़,कुम्भाराम गोदारा,अनवर खान,देवाराम चौधरी,किशनसिंह सरपंच मीठड़ा,डूंगरसिंह कड़वासरा,आसुराम मूढ़ण,कौशलाराम मूढ ने शिरकत की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top