जैसलमेर। मानव रहित विमान हुआ क्रैश, मचा हड़कम्प
जैसलमेर 
सरहदी जैसलमेर जिले के बड़ा बाग मार्ग पर गुरुवार सुबह 4 बजे मानव रहित विमान गिरने से इलाके में हडक़म्प मच गया। 
जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर बड़ा बाग क्षेत्र में यूएवी अनियंत्रित होकर गिर गया. यह गनीमत रही कि कोई जन-धन हानि नहीं हुई. विमान एयरफोर्स का बताया जा रहा है और तकनीकी खराबी आने से यह हादसे का शिकार हुआ। 
बताया यह भी जा रहा है कि मौके पर तुरंत एयरफोर्स ने क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है. डिफेन्स पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की वो नियमित उड़ान पर था और इस सम्बन्ध में कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश दे दिए गए हैं। 
गौरतलब है कि सरहदी जैसलमेर जिले में पूर्व भी ड्रोन विमान गिरने के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रसत हो गया था. बाड़मेर जिले के उत्तराई इलाके में क्रैश हुआ लड़ाकू विमान भरतीय वायु सेना में तैनात मिग-21 था. हादसे के दौरान विमान में मौजूद दो पायलट बाल बाल बचे थे. पायलट और सह पालयट क्रैश से ठीक पहले सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top