बाड़मेर। खेल को खेल की भावना से खेलें-महात्मा

तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज
बाड़मेर
महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर बाड़मेर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान मंे तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता एवं स्वच्छता पखवाडा का आगाज स्काउट गाइड सीओ ज्योति रानी महात्मा के मुख्य अतिथि, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल की अध्यक्षता एवं समाजसेवी सुनील शर्मा के विशिष्ट अतिथि में हुआ। इस दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल्लित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू है जीतने वालें को बधाई देते हुए हारने वालें को और ज्यादा मेहनत कर आगे बढने की बात कही। वहीं उन्होंने गीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल ने कहा कि पढाई के साथ-साथ बच्चें खेल-कूद गतिविधियों में अग्रणीय रहकर अपना और विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जीवन जीने के लिए स्वच्छता जरूरी है ऐसे में गंदगी को अपने आस-पास भटकने तक न दें। इस अवसर पर समाजसेवी सुनिल कुमार शर्मा ने कहा कि खेल-कूद जीवन का अहम अंग है और आगे बढने का सर्वोपरी मंच है हमें ऐसी गतिविधियों मंे कभी भी पीछे नहीं रहना चाहिए। समारोह के आरम्भ में विद्यालय प्रबंधक खुशबू भार्गव ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं अंत में अतिथियों का धन्यवाद व्यवस्थापक राजेश चौधरी ने व्यक्त किया। तथा कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड ने किया। इस दौरान निर्मला सुंवासिया, प्रेम परिहार, दिलीप सिंह, रवि भार्गव, जितेन्द्र जाटोल, जोगाराम, हितेश सोनी, मांगीलाल मेघवाल, ललितपाल सिंह, अनिता बाकोलिया, परमेश्वरी वडेरा, काजल चौहान, सुमन जाटोल, ममता चौधरी, हरिश जाटोल, कमला चौधरी, अम्या चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये आयोजित हुई प्रतियोगिता-तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम कुलदीप, द्वितीय तन्हवी और तृतीय निशा रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम बंसती, द्वितीय रक्षा भार्गव, तृतीय हवा रही। वहीं म्यूजिक चैयर में प्रथम ममता, द्वितीय जसराज व तृतीय निकिता रही। जलेबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम मनीष, द्वितीय शाहीन व तृतीय रोशनी रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पूजा, द्वितीय शाहीन व तृतीय रीना रही।

आज होंगे कई कार्यक्रम-विद्यालय प्रबंधक खूशबू भार्गव ने बताया कि तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता एंव स्वच्छता पखवाडे के दौरान दूसरे दिन डांस, वाद-विवाद, चम्मच दौड़, गुब्बारा दौड़, लोंग जम्प सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। वहीं समापन दो अक्टूबर को प्रातः साढे 8 बजे जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के मुख्य अतिथि में आयोजित होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top