कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को विकास योजनाओ  के प्रति जागरूक रहकर लाभांवित होने का आहवान किया।
बाड़मेर।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार रात्रि मंे तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियांे को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को विकास योजनाओं के प्रति जागरूक होकर अधिकाधिक योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले मंे ई-मित्र केन्द्रांे एवं शिविरांे मंे निःशुल्क भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे है। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण निर्धारित दस्तावेजों के साथ भामाशाह सुविधा शिविरों में पहुंचकर इनका फायदा उठाएं। यदि कोई भामाशाह कार्ड बनवाने से वंचित रह गया है तो वह ई मित्रा केन्द्र पर पहंुचकर कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि भामाशाह नामांकन के लिए परिवार की महिला मुखिया का बैंक खाता होना जरूरी है। नामांकन के लिए महिला मुखिया को बैंक खाता संख्या या बैंक पास बुक की प्रति ले जाना आवश्यक है। जिन महिला मुखिया के बैंक खाते नहीं है, वह संबंधित बैंक में जाकर या बैंकिंग संवादकर्ता से बैंक खाता खुलवाकर भामाशाह नामांकन करवाया जाना सुनिश्चित करें। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी परिवेदनाएं रखी तो कलक्टर ने भी उनको सुनकर समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी जमीन के आबादी में परिवर्तन कराने, मनरेगा मजदूरी के भुगतान, चारागाह जमीन पर अतिक्रमण हटाने , विद्युत आपूर्ति तथा स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने संबंधित परिवेदनाएं पेश की। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए इनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से उनके विभागांे की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top