बाड़मेर लूनी नदी में डूबने से 3 लोंगो की हुई मौत
सिणधरी 
बरसाती नदी लूनी में मछलियां पकडऩे को उतरे तीन युवकों की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। गुरुवार केा सुबह एक राहगीर ने नदी पर शव तैरते देखा तो पता चला। इसके बाद यहां भीड़ एकत्रित हो गई। युवक सिणधरी के ही रहने वाले बताए जा रहे है।
सिणधरी निवासी तैराक ताजमोहम्मद सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे को जा रहा था तो उसने नदी में शव तैरते हुए देखा। ताज मोहम्मद नदी में कूद पड़ा और इसको बाहर निकाला। इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन व ग्रामीणों को सूचना दी।
मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद करीब एक दर्जन तैराक और पुलिस अमला पहुंचा। इन शवों को बाहर निकाला । करीब एक दर्जन तैराको द्वारा साढे तीन घएटे की काफी मषक्त करने के बाद एक एक कर तीन शव बाहर निकाले।
किसनराम पुत्र रूपाराम, महेन्द्र पुत्र छोगाराम, अमृत भाई पुत्र अनोपाराम जाति भील निवासी सिणधरी तीनो के शव सिणधरी सीएचसी की मोर्चरी मे रखवाये। इस अवसर पर उपखड अधिकारी नाथूसिह राठौड, डिप्टी रामनिवास सुण्डा, तहसीलदार पेमाराम, थानाधिकारी रामनिवास विषनोई मौके पर रहै।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top