रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, 113 लोगो ने किया रक्तदान
रामसर।
मानव सेवा संस्थान जोधपुर के तत्वाधान में पार्श्व परिवार रामसर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क परामर्श एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन शनिवार को रामसर के मालू राजकीय उच्च माध्यमिक विध़ालय में हुआ। रक्तदान को लेकर रामसर मंे उत्साह देखा गया। 113 लोगो ने रक्तदान किया एवं शिविर में 80 मरीजो की जांच कर उन्हे उपचार हेतु निशुल्क दवाईयों भी वितरित की गई। इससे पहले पुलिस उप अधीक्षक प्रभातिलाल मीणा,तहसीलदार भंवरलाल विकास अधिकारी हनुप्रीतसिंह ,पूर्व उपप्रधान मोतीलाल मालू एवं मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे द्विप प्रवज्जवलन कर शिविर का आगाज किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगो में जो भ्रान्तियां है उसे दुर करके रक्तदान के लिए युवाओं का आगे लाना होगा। उन्होने कहा कि आज भी मानवीय खून ही किसी की जान बचा सकता है ये किसी फैक्ट्री में नही बनता। समारोह को सम्बोधित करते पूर्व उपप्रधान एवं आयोजक मोतीलाल मालू ने कहा इस तरह के जागरूकता के आयोजन के लिए पार्श्व परिवार हमेशा तैयार रहेगा। उन्होने कहा कि आपका दिया हुआ रक्त किसी की जान बचता है तो इससे बडा पुण्य का कार्य ओर क्या हो सकता है। मानव सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष रमेश छाजेड ने रक्तदान कितना आसान है। उन्होने रक्तदान को लेकर विस्तार से लोगो को बताया। पूर्व प्रधान स्व. प्रभुलाल मालू की 19वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में पार्श्व परिवार रामसर द्वारा आयोजित इस आयोजन में 113 लोगो ने रक्तदान किया वही 80 मरीजो की विभिन्न रोगो की जांच कर उन्हे निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के अन्त में जोधपुर कमला नगर अस्पताल के डां राम गोयल व दीपक दवे को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया। अतः में मानव सेवा संस्थान की ओर से लाभार्थी पार्श्व परिवार रामसर द्वारा एवं इस आयोजन में सहयोग करने वाले लोगो का आभार व्यक्त किया। इस समारोह के दौरान सवाईसिंह,जोगराजसिंह,तेजमालसिंह,रतनलाल छाजेड,सम्पतराज छाजेड,प्रकाश बोथरा,लंकेश मालू,मोहनसिंह,लाखराम,हरिश खत्री,बाबूलाल पुरोहित आदि कई ग्रामवासी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top