उर्जित पटेल होंगे RBI के नए गवर्नर
नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को रघुराम राजन के स्थान पर केन्द्रीय बैंक का नया गर्वनर नियुक्त किया है। राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को समाप्त हो रहा है।
नए गवर्नर की सूची में कई नामों पर विचार चल रहा था, लेकिन सरकार ने आखिरकार पटेल को इस पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लगाए आरोपों और इसको लेकर हुई बयानबाजी के बाद राजन ने 4 सितंबर को कार्यकाल समाप्त होने पर अध्ययन-अध्यापन की दुनिया में लौटने की घोषणा की थी। इसके बाद से नए गवर्नर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें