’शिक्षा से ही समाज की मुख्य धारा से जुड़ा जा सकता है - शमा खान’
बाड़मेर
शिव नगर स्थिता डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास में डीएचटी हॉस्पिटल, धारा संस्थान एव जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बच्चों का स्वास्थ्य जाँच परिक्षण शिविर के उपरांत आयोजित मोटिवेशनल सेमीनार का आयोजन पूर्व मंत्री गफूर अहमद के मुख्य अतिथ्य, पुर्व प्रधान शम्मा बानो के अति विशिष्ट आतिथ्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की अध्यक्षता में हुआ । सेमीनार को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान एव पीसीसी सेक्रेट्री शमा खान ने बच्चों से कहा की शिक्षा ही एकमात्र जरिया है जिसके सहारे समाज की मुख्यधारा से जुड़ा जा सकता है वहीँ इसी मोके पर उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों के बारे में भी पढाई करने अनुभव बच्चों के साथ शेयर किये । पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ने अल्पसंख्यक बच्चों से ज्यादा से ज्यादा दुनयावी तालीम हासिल करने के साथ तकनिकी और व्यवसायिक शिक्षा की कदम बढ़ाने का आह्वान किया । डीएचटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हरीश सोलंकी ने बच्चों को मेडिकल शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की एक डॉक्टर बनने के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे बड़ी कड़ी है । धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी महेश पनपालिया ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक सरोकार एव गरीबो की मदद करने की सीख देते हुए कहा की हमे इंसानियत को सर्वोपरि रखते हुए दुखी मानवता का सेवा का भाव मन में रखना चाहिये । समाजसेवी एव इंजीनियर अशरफ धारेजा ने बच्चों को आईआईटी एव नीट की तैयारी के बारे में जानकारी देने के पश्चात अपनी और से हॉस्टल कैंपस में आधुनिक लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की जिसमे आईआईटी, नीट,कॉम्पिटिशन तैयारी के साथ बच्चों को लिट्रेचर पढ़ने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । डीएचटी हॉस्पिटल की टीम में डॉ. मनमोहन व्यास, डॉ. दीपक वैष्णव एव धारा संस्थान की और से डॉ. पीआर राठी ने बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण के बाद आवश्यक दवाईया निःशुल्क वितरित की । कार्यक्रम के अंत में जैन अलर्ट ग्रुप एव सेवा संस्थान के निदेशक सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आये डॉक्टरों की टीम से गुजारिश की आप समय समय पर एव गरीबो की मदद की खातिर स्वास्थ्य परिक्षण एव जाँच शिविर लगाने की बात कही ।
इसी दौरान उद्योगपति ललित जैन, समाजसेवी पवन मालू, निशार खिलजी, रेहमान भाई, शाहिद खान एव जय श्री हॉस्टल के लक्ष्मण गोदारा उपस्थित थे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top