बाड़मेर हरियाणा निर्मित तीस लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा 
बाड़मेर
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीपसिंह सिंगला  द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के तहत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत तीन दिन में लगातार दूसरी बार भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। यह ट्रक रागेष्वरी थाना अंतर्गत खुडाला सरहद पर हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्राण्डों की अवैध अंग्रेजी शराब के 1028 कार्टून के बरामद किये।  
रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के निर्देशन में मुखबिर की ईतला पर स्पेशल टीम के सदस्य भुपेन्द्रसिंह, कानि. ओमप्रकाश,वीरेन्द्रसिंह, दिनेष कुमार एवं रागेष्वरी थाना प्रभारी अनोपाराम एएसआई मय जाब्ता कानि. लाभूराम, पुरूशोतमदास, देवाराम,आईदानराम, प्रेमाराम ने सरहद खुडाला में नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौराने एक ट्रेलर आरजे 19 जीए 5274 आगे चल रहे एक टेंकर से टकरा गया। जिससे उक्त ट्रेलर के चालक धर्मेन्द्र पुत्र मुकेश कुमार सोनी जाति सुनार निवासी टिबी हनुमानगढ़ के चोटें आने से चालक धर्मेन्द्र को उपचारार्थ राजकीय अस्पताल गुड़ामालानी में भर्ती करवाया जाकर उक्त ट्रेलर आरजे 19 जीए 5274 की तलाशी  ली गई जिसमे हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्राण्डों की अवैध अंग्रेजी शराब के 1028 कार्टून के बरामद किये जाकर पुलिस थाना रागेश्वरी में प्रकरण दर्ज किया गया। बरामद षराब की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख आंकी गई है। मुलजिम से पुछताछ जारी है। ज्ञात रहे कि तीन दिन पहले पुलिस थाना सिणधरी में एक ट्रेलर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा हुआ बरामद किया गया था। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा तीन दिन में दो ट्रेलर पंजाब व हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब  बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top